अम्बेडकर नगर न्यूजः भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता ओ ने मेरा परिवार भाजपा परिवार के बैनर तले सदस्यता अभियान किया शुरुआत

संवाददाता पंंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर में भारतीय जनता पार्टी मेरा परिवार भाजपा परिवार के बैनर तले सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी। सदस्यता अभियान में मुख्यअतिथि के रूप में जिलामंत्री भायुजमो अभय सिंह मोनू एवं विशिष्ठ अतिथि भायुजमो मण्डल अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि मेरा परिवार भाजपा परिवार सदस्यता अभियान वृहद रूप से शुरू किया गया है
जिसमे कोई भी व्यक्ति 7505403403 पर मिस्ड कॉल करके भाजपा का प्राथमिक सदस्य बन सकता है। मुख्य अतिथि ने बताया कि प्रथम चरण में जनप्रतिनिधियों की ओर से देवरिया बाजार में कैंप लगाकर सदस्यता दी गयी थी अब मोर्चों में सदस्यता कराकर इस अभियान को सफल बनाया जायेगा।
इस मौके पर महामंत्री जितेंद्र मोहन मिश्र,उपेंद्र सैनी,मण्डल उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह,शाश्वत सिंह,सेक्टर संयोजक वीरेंद्र यादव राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत भावी चेयर मैन पद के प्रत्याशी मोहम्मद शाहिद अंसारी लोग मौजूद रहे।



