Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार राजकुमार मौर्य को पैर में मारीगोली हालत गंभीर

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जिले के थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम जयसिंहपुर निवासी पत्रकार राजकुमार मौर्य उम्र लगभग 45 वर्ष शाम को पदुमपुर बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहे थे कि घर से लगभग पांच सौ मीटर पहले दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए।

Ambedkar Nagar News: Bike riding miscreants shot journalist Rajkumar Maurya in the leg, condition critical

आपको बता दें कि दिनदहाड़े एक पत्रकार के ऊपर गोली मारकर बदमाश फरार हो गए गोली कमर के नीचे लगने से राजकुमार मौर्य हल्ला मचाने लगे तो बगल के खेत में काम कर रहे किसान दौड़े और घर नजदीक होने के कारण गांव वाले व परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। घटाना की सूचना तत्काल थाने पर दी गई और एम्बुलेंस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तत्काल सीएचसी जहांगीरगंज भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना सही है घायल को इलाज के लिए भेजा गया है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इधर घटना की सूचना मिलते ही पत्रकारों का जमावड़ा सीएचसी पर लग गया। आक्रोशित पत्रकारों ने दिनदहाड़े एक पत्रकार के ऊपर गोली चलाने वाले लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने और सख्त कार्यवाही करने की बात कही।

Ambedkar Nagar News: Bike riding miscreants shot journalist Rajkumar Maurya in the leg, condition critical

ग्रामीण पत्रकार एसोशियेसन के मंडल अध्यक्ष शरीफ मसूदी, जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, वरिष्ठ पत्रकार लालमणि गोंड, मनोज यादव, अनिल यादव, मनोज तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी, संजय शर्मा, कृष्णचंद्र दूबे, डा शमीम, उपेन्द्र आजाद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय, श्रीमती सुमन पांडेय, राजेन्द्र सिंह, ओंकारनाथ मिश्र, सहित तमाम लोगों ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स