Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : आईएएस पद पर चयनितअमित यादव क्षेत्र का नाम किया रोशन

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जनपद के टांडा तहसील हसंवर थाना क्षेत्र निवासी अमित यादव के आईएएस बनने के बाद उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है आपको बता दें कि जिले के विकास खण्ड़ रामनगर ब्लाक प्रमुख ने अमित यादव के आवास पर पहुंच कर आईएएस में चयनित होने पर अमित यादव को पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत करते हुए अमित यादव को बधाई दिया।

अम्बेडकर नगर न्यूज : आईएएस पद पर चयनितअमित यादव क्षेत्र का नाम किया रोशन
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि गांव की गलियों से निकलकर मेहनत एवं सच्ची लगन से पढ़ाई करते हुए अमित यादव ने यह सफलता प्राप्त की है जो पूरे जिले के लिए गौरव की बात है अपने जिले के युवाओं को अमित यादव से सीख लेने की आवश्यकता है ।की किसी भी ग्रामसभा का युवा अगर अपनी दृढ़ इच्छा एवं पूरी मेहनत ईमानदारी के साथ पढ़ाई करेगा तो वह अवश्य ही सफलता हासिल करेगा। अमित यादव ने गांव से निकलकर अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए जिस प्रकार से आईएएस की परीक्षा पास की है उससे अपने जिले की युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हमें भी अमित यादव की सफलता पर गर्व है उन्होंने जिले के युवाओं से अपील की है आप लोग शिक्षा पर जोर दें पूरी मेहनत ईमानदारी के साथ पढ़ाई करें आप भी अपने जीवन में अवश्य सफल होंगे अंत में ब्लाक प्रमुख ने आईएएस बनने पर अमित यादव का मुंह मीठा कराते हुए उनका स्वागत किया।
अमित यादव ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के दिया।

अम्बेडकर नगर न्यूज : आईएएस पद पर चयनितअमित यादव क्षेत्र का नाम किया रोशन
इस मौके पर सपा नेता राज बहादुर यादव, विनोद यादव, अमित यादव के माता पिता सहित ग्रामीण अनेकों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स