Ambedkar Nagar News : युवक के शव की शिनाख्त कर परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

संवाददाता- मदन गोपाल
जनपद- अम्बेडकर नगर के विकास खण्ड- जहांगीरगंज में बीते बुधवार की सुबह जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के ककरापार गांँव के निकट राजेसुल्तानपुर जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे पानी भरे गड्ढे में स्थानीय नागरिकों को अज्ञात युवक का शव दिखाई दिया , शव से दुर्गंध आ रही थी जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि युवक की हत्या कर जैसे शव को दो से तीन दिन पूर्व ही पानी भरे गड्ढे में ठिकाने लगाने के लिए फेंक दिया गया हो। उस समय सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त न होने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। थानाध्यक्ष शंभूनाथ जी ने बताया कि युवक के शव की पहचान हरिकेश पुत्र रामअशोक निवासी हिछनापुर केवटली के रूप में उसके परिजनों ने कर ली है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।परिजनों के मुताबिक बीते रक्षाबंधन त्योहार के दिन मृतक हरिकेश बाइक पर सवार होकर अपनी मांँ के साथ राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के समडीह गाँव में स्थित रिश्तेदार के घर गया था।जहां ठहरने के कुछ देर बाद वह नशे की हालत में रिश्तेदार के घर से बाइक से वापस अपने घर लौटने की जिद करने लगा। नशे में होने की वजह से उसे बाइक की चाबी मां ने देने से मना कर दिया , ऐसे मे वह वहांँ से घर के लिए पैदल निकल गया उसी दिन से लापता हरिकेश की तलाश उसके परिजन कर रहे थे। फिलहाल मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस जांच की कार्रवाई में जुटी हुई है। इधर गुरुवार की देर शाम पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों ने क्षेत्र के किन्नूपुर नदी घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।




