Ambedkar Nagar News : न्यूरी चौक पर बंदरों का आतंक
संवाददाता पंकजकुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर के अंतर्गत ग्रामसभा न्यूरी चौक सहित पूरे गांव में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे स्थानी निवासियों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दे कि आलापुर तहसील अंतर्गत ग्रामसभा न्यूरी चौक सहित संपूर्ण गांव में बंदरों का आतंक प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे सभी ग्राम वासियों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है। कि, रसोई में रखा भोजन भी बंदर लेकर भाग जा रहे हैं । एवं कपड़ा खाद्य सामग्री सहित सभी सामान लेकर भाग जा रहे हैं ।अब तक बंदरों ने कई बच्चों को कार्ड भी लिया है जिससे से सभी ग्रामवासी अत्यधिक भयभीत एवं डरे हुए हैं।
इस मौके पर ग्राम प्रधान नेवरी अबूजर फारुकी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ परवेज आलम वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर आसिम अबूजर फारुकी मोहम्मद जैद फारुकी अबू मोहम्मद फारुकी गजाली फारुकी कन्हैया लाल गुप्ता अमरनाथ अग्रहरि युवा भाजपा नेता अनिल सिंह सहित उपस्थिति रहे ।और वही सभी ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाया जाए।