Ambedkar Nagar : राष्ट्रीय यादव सेना जनपद मे इकाई की ज्ञान कोचिंग सेंटर में बैठक

संवाददाता पंकज कुमार। अंबेडकरनगर जिले के राष्ट्रीय यादव सेना जनपद अंबेडकर नगर इकाई की बैठक ज्ञान कोचिंग सेंटर मकरहीं रोड हंसवर में सम्पन्न हुई ।
बैठक में अरुणेन्द्र प्रताप अहीर जिला उपाध्यक्ष, राजेश कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष , अजय यादव जिला सचिव, बृजेश कुमार यादव जिला प्रचार मंत्री, अमरजीत यादव ब्लाक अध्यक्ष बसखारी, जगदीश यादव ब्लाक अध्यक्ष रामनगर , तरुण यादव ब्लाक उपाध्यक्ष भियांव, धर्मबीर यादव ब्लाक उपाध्यक्ष बसखारी,मुकेश यादव ब्लाक उपाध्यक्ष बसखारी, सिद्धान्त यादव ब्लाक उपाध्यक्ष बसखारी, अशोक कुमार यादव ग्राम पंचायत अध्यक्ष, रामलखन यादव , शौरभ यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि आज जिस तरह हमारे यादव भाईयों का हर जगह शोषण किया जा रहा है हम ये बर्दास्त नही करेंगे इसके लिए राष्ट्रीय यादव सेना सडकों पर उतर कर जबाब देगी ।
प्रतापगढ का मामला हो या गिरीडीह, कुशीनगर का सब जगह यादव के सम्मान में राष्ट्रीय यादव सेना सड़क पर लड़ाई लड़ने का काम किया है। जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि PCS में उत्तीर्ण लगभग 54 यादव ने समस्त युदवंशियो के गौरव को बढाया है ।जिसके लिए समस्त पदाधिकारियों ने उत्तीर्ण यदुवंशियो को बधाई दी।बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए निर्देश दिया गया ।ब्लाक अध्यक्ष बसखारी अमरजीत यादव ने आए हुए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ॥