Breaking News

Ambedkar Nagar : क्षेत्र पंचायत एवं भावी जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी मनोज उपाध्याय का राजनीति में हुआ आगमन

संवाददाता पंकज कुमार । अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत पंचायत चुनाव की आहट मिलते ही ग्रामप्रधान ,क्षेत्र पंचायत एवं भावी जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी गाँव गाँव अपनी उपस्थिति दर्ज कराने एवं एकदूसरे की काट में सामदाम दण्ड भेद की रणनीति तैयार करने में लगे हुए है। बता दें किअभी तक शासन प्रशासन से पंचायत चुनाव की कोई जानकारी नहीं हो रही है फिर भी कोरोना महामारी को ठेंगा दिखा भावी प्रत्याशी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लग गए हैं।

Ambedkarnagar News UP

जहांगीरगंज मध्य द्वितीय से दर्जन भर उम्मीदवार लगातार जनसंपर्क अभियान में दूसरे उम्मीदवार की काट खोजने में गाँव गाँव संपर्क करने में लगे हुए हैं वही रोजाना एक नए प्रत्याशी जनता के सामने आ रहे हैं और शान्त जनता प्रत्याशियों को अश्वासन की घुट्टी पिला कर सन्तुष्ट कर रही है।

जिलापंचायत पद की भावी प्रत्याशी श्रीमती रानी उपाध्याय पत्नी मनोज उपाध्याय ग्राम देवरिया लाला निवासी ने बताया क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है जिसमें हमारी दावेदारी से अन्य प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ रही है।

मनोज उपाध्याय ने बताया कि सर्वजन आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल राजेन्द्र यादव,प्रदेश अध्यक्ष गिरिजेश मिश्रा, व जिलाध्यक्ष रजनीश तिवारी ने पार्टी समर्थित उम्मीदवार बनाने आश्वासन दिया है जिससे अन्य पार्टियों के समर्थकों एवं प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गई है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स