Breaking News

Ambedkar Nagar : जनपद अंबेडकरनगर विधानसभा क्षेत्र टांडा प्राथमिक विद्यालयों में पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का मंडला आयुक्त एमपी अग्रवाल ने लिया जायजा

संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकरनगर 28 अगस्त 2020। मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल आज जनपद अंबेडकरनगर पहुंचकर विधानसभा टांडा क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिये। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय अवसान पुर टांडा मैं बनाए गए बाढ़ चौकी का भी निरीक्षण किया। बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनके हालचाल जाने।

Ambedkarnagar up

बाढ़ चौकी में प्रभावित लोगों से उन्होंने जानकारी प्राप्त की लोगों ने अवगत कराया कि शासन द्वारा मानक के अनुसार राशन किट प्राप्त हुआ है, दवा एवं जरूरत की सभी सामग्री समय से उपलब्ध कराया गया है। इसके उपरांत मंडलायुक्त ने अवसानपुर गांव के तटवर्ती बाढ़ क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे। घाघरा नदी का जलस्तर निरंतर घट रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने अवगत कराया कि शासन द्वारा राहत सामग्री व बचाव कार्य समय से किया गया था किसी को कहीं से कोई दिक्कत उत्पन्न नहीं होने पाई। मौके पर ग्राम प्रधान वंश राज वर्मा एवं कुछ ग्रामीणों ने मंडलायुक्त से शिकायत किया कि कई घरों में विद्युत कनेक्शन अब तक नहीं लगाया गया परंतु बिजली का बिल लोगों को प्राप्त कराया गया है। जिस पर मंडलायुक्त ने एक्सईएन विद्युत टांडा को तत्काल प्रभाव से सभी विद्युत बिल को कैंप लगाकर संशोधित कराने का निर्देश दिए।

इसके उपरांत मंडलायुक्त टांडा के नगर पालिका क्षेत्र हयात गंज, मीरापुर वार्ड नंबर 15 पहुंच कर साफ सफाई का जायजा लिये। साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई कहीं पर किसी प्रकार की कोई लापरवाही सामने नहीं आई।

इसके उपरांत मंडलायुक्त नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर सभी पटलो पर पहुंचकर रजिस्टर का अवलोकन किए। मंडल आयुक्त द्वारा कर निर्धारण रजिस्टर, नजूल अनुभाग, कार्मिक पेंशन रजिस्टर, जलकल अनुभाग अवलोकन किया गया। लोकन के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक मिला, उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि अधिकारीगण ईमानदारी से अपने पटलो का कार्य संपादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा यदि कार्यों में लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत लाभ दिलाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें।

इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक, एवं संबंधित समस्त अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स