Ambedkar Nagar : बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा

संवाददाता पंकज कुमार । अम्बेडकरनगर जिले के समाजवादी पार्टी कार्यालय अंबेडकरनगर पर आलापुर विधानसभा से सैकड़ों बहुजन समाज पार्टी के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हाथी छोड़कर साइकिल की सवारी किया।
मालूम हो आलापुर विधानसभा के बसपा के वरिष्ठ नेता रामपलट गौतम की प्रेरणा से सेक्टर प्रभारी अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में आलापुर विधानसभा के दलित व कमेरा समाज के सैकड़ों सेक्टर बूथ प्रभारियों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए साइकिल वाला समाजवादी पार्टी का झंडा थामा।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर समारोह पूर्वक कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी छोड़कर शामिल हो रहे।सैकड़ों युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा। जिला अध्यक्ष रामसकल यादव ने शामिल होने वाले बसपा के युवा उत्साही कार्यकर्ताओं को पार्टी का झंडा देकर शामिल कराया और उन्हें विश्वास दिलाया कि सभी वर्गों का हित समाजवादी पार्टी में ही है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ,जिला उपाध्यक्ष आनंद वर्मा,आलापुर विधानसभा प्रभारी डॉ अभिषेक सिंह, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र कनौजिया, संदीप यादव,भीमलाल कनौजिया , जगन्नाथ कनौजिया, रमेश वर्मा,विश्वनाथ यादव,सुनील यादव आदि लोग मौजूद रहे ।