Ambedkar Nagar : छात्रों को नि:शुल्क ड्रेस वितरण किया गया

संवाददाता पंकज कुमार अम्बेडकरनगर । जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत भूपतिपुर कोडरहा मे नि:शुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भूमि विकास बैंक टांडा के अध्यक्ष यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने विद्यालय के 110 छात्रों को ड्रेस वितरित किया ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान को मजबूत किया जा रहा है सब पढ़े सब बढ़े के नारे को साकार करने का काम प्रदेश सरकार द्वारा हो रहा है निशुल्क ड्रेस वितरण से समानता की भावना का विकास होता है वहीं छात्रों के लिए ड्रेस के अलावा पाठ्यपुस्तक खाद्यान्न सामग्री तथा बैग जूता मोजा प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है।
वहीं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भड़काऊ वर्मा ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को सही ढंग से संचालित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक हरिप्रसाद चतुर्वेदी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर शिक्षक रमाशंकर मिश्र बृजेंद्र मिश्रा, राज नारायण ,पंकज कुमार, मनोज कुमार ,रामजियावन यादव, सुनील चतुर्वेदी, तेज प्रताप वर्मा ,अर्जुन कुमार मनोरमा शुक्ला, मंजू गुप्ता, के अलावा भाजपा नेता पप्पू प्रजापति शत्रुघ्न गौतम शिव प्रसाद दुबे आदि लोग मौजूद रहे।