Ambedkar Nagar : बारिश में पड़ोसी के घर की दीवार गिरने से चौदह वर्ष की बालिका की मौत दो गंभीर रूप से घायल

बारिश में पड़ोसी के घर की दीवार गिरने से चौदह वर्ष की बालिका की मौत दो गंभीर रूप से घायल
संवाददाता पंकज कुमार । बारिश में घर की दीवार गिरने से बालिका की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बढ़ाते हुए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया।
मामला जनपद अंबेडकरनगर विधानसभाआलापुर क्षेत्र के निकट थाना आलापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मसेना मिर्जापुर गांव का है।जहां मंगलवार की सुबह लगातार बारिश होने के कारण बारिश के चलते गांव निवासी रामसिंगार के घर की दीवाल लाल विजययादव पुत्र रामप्यारे के घर पर गिर गई । जिससे घर के अंदर सो रहे 3 लोग दब गए।आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से निकाले जाने का प्रयास शुरू हुआ। ग्रामीणों के प्रयास से दीवाल के नीचे दबे हुए शिखा लग भग उम्र 14 वर्ष खुशबू उम्र 12 वर्ष पुत्री लाल विजय एसपी उम्र16 वर्ष पुत्र लालविजय को बाहर निकाला गया। घायलावस्था में तीनों को रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल सिखा की मौत हो गई। सूचना पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया। सूचना पर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी रामसकल जिला पंचायत सदस्य प्रद्युम्न यादव उर्फ बब्लू अरविंद यादव हेमंत यादव ओम प्रकाश अग्रहरि हरिओम प्रजापति तहसीलदार आलापुर ज्ञानेंद्र यादव क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों का ढांढस बंधाया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । थाना आलापुर थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।