Breaking News

Ambedkar Nagar : बसपा के कद्दावर मुस्लिम नेता अब्बास गाजी ने थामा आजाद समाज पार्टी का दामन

 

संवाददाता पंकज कुमार। अम्बेडकर नगर बसपा के कद्दावर नेता व अयोध्या मण्डल क्वार्डिनेटर ने बसपा से किनारा कसकर तेजी से लोकप्रिय हो रही आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया।

Ambedkarnagar News

युवा मुस्लिम नेता अब्बास गाजी ने बहुजन समाज पार्टी को पूर्वांचल में जबरदस्त झटका देकर आजाद समाज पार्टी को नई ताकत प्रदान कर दिया है। आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की राजनीतिक विरासत बिछना शुरू हो गया है।

उत्तर-प्रदेश के राजनीतिक संग्राम में अम्बेडकर नगर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए सभी पार्टियां पूर्वांचल में अपना दम-खम दिखाकर पार्टी को मजबूत करने में जुटी हैं। अब्बास गाजी की काबिलियत को देखते हुए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने दिल्ली बुलाकर अपने आवास पर आजाद समाज पार्टी सदस्यता दी गई।

अब्बास गाजी मूल-रुप से कटघर कमालपुर के निवासी हैं। पूर्वांचल के दिग्गज मुस्लिम नेता ने बताया कि मैं भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर के नीतियों एवं उनके विचारधारा से प्रभावित हूं पर वर्तमान समय में बहुजन समाज समाज पार्टी बाबा साहब व मान्यवर कांशीराम जी के विचारधारा से भटक चुकी है।

इसी कड़ी में अब्बास गाजी ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद जी मा० कांशीराम जी के नीतियों पर चलकर बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए चल रहे हैं मैं मा०चन्द्रशेखर आजाद के साथ कदम से कदम मिलाकर पूरी ईमानदारी से काम करुंगा। अब्बास गाजी ने पूर्वांचल में सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत करेंगे।जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स