Ambedkar Nagar : भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कोरोना को दिया मात

संवाददाता-पंकज कुमार । जनपद-अम्बेडकर नगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है।जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग सहित जनपद वासियों के माथे पर बल डाल दिया है। भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कोरोना को मात देते हुए उस पर विजय हासिल कर लिया है।विगत दिनों भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा के तत्काल टूनाट टू से जांच कराने के बाद संक्रमण की बात सामने आई थी ।
जैसे ही भाजपा जिला अध्यक्ष की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई तो उन्होंने बिना देर किए अपने सभी कार्यक्रम को स्थगित कराते हुए स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया था।
ज्ञात हो कि विगत 15 अगस्त को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय के साथ झण्डा फहराया था।उसी दिन उनमें संक्रमण की पुष्टि होने से जिले के भाजपा नेताओं में भय का वातावरण व्याप्त हो गया था।