संवाददाता-पंकज कुमार : अंबेडकर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में रामनगर उत्तरी से सपा के वरिष्ठ नेता अजित कुमार यादव जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आज शनिवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।

अजित कुमार यादव ने अपर जिलाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अजित कुमार यादव ने जैसे नामांकन पत्र दाखिल किया सुनते ही क्षेत्र के लोगों ने वरिष्ठ नेता व समाजसेवी का आभार जताया और साथ चलने की बात करते हुए पंचायत चुनाव जिताने की बात कही।