महाराजा अग्रसेन सेवा समिति ने सेवा भाव से मनाई जयंती, 5000 लोगों को कराया भोजन, कपड़े के थैले भी बांटे
आगरा। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति ने महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज की दो हज़ार पाँच सौ निर्धन महिलाओं की आर्थिक मदद की। उनको नई साड़ी के साथ खाद्य सामग्री दी। इससे पाकर उनके चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। इतना ही नहीं समिति ने पॉलीथिन पर रोक लगाने के उद्देश्य से कपड़े के थैले भी वितरित किए। लोहा मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन शुक्रवार को समिति ने अग्रसमाज की निर्धन, असहाय परिवार की सहायता की। शुरूआत समाजसेवी सुरेश चन्द गर्ग, जगदीश बगला, नरेश मित्तल, राज नारायण अग्रवाल, अध्यक्ष मोहनलाल सर्राफ, महासचिव डॉ. वी.डी अग्रवाल और कोषाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल ने की।
महाराजा अग्रसेन सेवा समिति ने सेवा भाव से मनाई जयंती, 5000 लोगों को कराया भोजन, कपड़े के थैले भी बांटे
महासचिव डॉ. वी.डी अग्रवाल ने कहा कि संस्था का उद्देश्य फिजूल खर्चा न करके जनसेवा के माध्यम से अग्रसेन जयंती मनाना है। अग्रसमाज की ढाई हजार निर्धन व असहाय महिलाओं को खाद्य सामग्री, नई साड़ी, बर्तन और 200 रुपए नगद आर्थिक सहायता दी गई। सभी महिलाओं को उनके बच्चो सहित करीब 5000 हज़ार परिवारों को भोजन कराया।
कोषाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल ने कहा कि सेवा का ये क्रम पिछले 16 वर्ष से निरंतर चल रहा है। समिति ने इसकी शुरुआत में 1500 महिलाओ को खाद्य सामग्री देकर सहयोग करने से की थी। हर वर्ष संख्या में बढ़ोतरी होती गयी अब करीब 2500 महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। ये सेवा महारजा अग्रसेन जी के एक ईंट एक रुपया के सिद्धांत को वास्तविकता में चरितार्थ करता है।
रामलीला के स्वरूपों की आरती उतारी
लोहामंडी स्थित अग्रसेन भवन सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रामलीला के स्वरूप राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की आरती उतारी और भजन-कीर्तन का आयोजन किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने स्वरूपों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर एडवोकेट ओमप्रकाश गोयल, प्रेमचन्द अग्रवाल, राम रतन मित्तल, महावीर मंगल, विनोद गोयल, ब्रजमोहन अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, एसके अग्रवाल, छोटेलाल बंसल, मुन्ना लाल बंसल, सरजू बंसल, अमरीश अग्रवाल, अनुराग मित्तल, रमेश चन्द अग्रवाल, उमाशंकर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज ।