संवाददाता सुशील चंद्र : बाह के जरार 33/11के वी बिजलीघर में क्षमता वृद्धि को लेकर कल उपकेंद्र पर कार्य किया जाएगा। जिसके कारण जरार उपकेंद्र से दर्जनों गांवों में होने वाली विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बाह के अधिशासी अभियंता देवेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि कल जरार के 33/11के वी विद्युत उपकेंद्र पर क्षमता IX5MVA से IX10MVA पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि का कार्य किया जाएगा।

जिसके कारण कल उपकेंद्र से सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।आने वाले दिनों में लोड बढ़ने से होने वाली समस्याओं से बचने के लिए उपकेंद्र की क्षमता में वृद्धि किया जाना आवश्यक है।