Agra : बाह में अधिवक्ताओं में दिखा आक्रोश उपनिरीक्षक पर कार्यवाही न होने पर किया क्षेत्राधिकारी का घेराव

संवाददाता कुलदीप । क़स्बा बाह के तहसील परिसर में आज अधिवक्ताओ में आक्रोश देखने को मिला।अधिवक्ताओं के आक्रोश की वजह जरार चौकी इंचार्ज मनीष पवार हैं जिन पर बाह के अधिवक्ता सुरेश चंद सोनी ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है।विदित हो कि बाह में वकालत करने वाले अधिवक्ता सुरेश चंद सोनी ने जरार के चौकी इंचार्ज मनीष पवार पर गाली गलौज करने और झूठे मुक़द्दमे में फसाने का आरोप लगाया था।
अधिवक्ता से किये गए दुर्व्यवहार पर बाह के समस्त अधिवक्ताओं ने लामबंद होते हुए 7 सितंबर को बाह के उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी लेकिन चौकी इंचार्ज मनीष पवार और उनके अन्य दो सहयोगी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही न होने पर आज फिर बाह तहसील के समस्त अधिवक्ता तहसील परिसर में बार एसोसिएशन के नेतृत्व में इकट्ठे हुए और उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और क्षेत्राधिकारी बाह जगमोहन बुटोला का घेराव किया साथ ही क्षेत्राधिकारी से चौकी इंचार्ज जरार मनीष पवार और उनके दो साथियों पर कार्यवाही करने की मांग की।अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो अधिवक्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे।प्रदर्शन करने वालों में बार अध्यक्ष सुभाष बाबू,अखिलेश तिवारी,राम गोपाल पचौरी, हरिओम पांडे,अनिल प्रकाश, राज कुमार, जमीर हुसैन, गिरिजेश भदौरिया, रविकांत मिश्रा, राजेश यादव,ध्रुव पाराशर, राजेन्द्र सिंह,प्रेम सिंह,दीपक बाथम,मनोज दुबे आदि मौजूद रहे।