Agra News:सी डी ओ जे मनिकन्दन ने किया बाह का दौरा

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: बाह के तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आगरा जे मणिकंदन ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ विकास कार्यों को लेकर एक बैठक की जिसमें उन्होंने समस्त नवनिर्वाचित प्रधानों को पंचायतों में वैक्सीनेशन के स्तर को बढ़ाने पर जोर दिया।साथ ही पंचायतों में पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने पर जोर दिया।
साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायतों में रेन हार्वेस्टिंग,वृक्षारोपण और तालाबों के सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा की। उन्होंने प्रधानों के साथ ग्राम पंचायतों को स्मार्ट बनाने के लिए योजना बनाने और उस पर अमल करने पर बल दिया।सी डी ओ जे मणिकन्दन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पूरे आगरा जनपद की ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से कराया जाना है।बाह ब्लॉक में वैक्सीनेशन काफी पिछड़ा हुआ है जिसे लेकर आज ग्राम पंचायतों के प्रधानों और तहसील व ब्लॉक के अधिकारियों के साथ बैठक कर तेजी लाए जाने पर चर्चा की गई।
साथ ही विकास कार्यो को लेकर भी चर्चा की गई है।इस दौरान उनके साथ उप जिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित,बी डी ओ बाह मुकेश कुमार, तहसीलदार हेमचंद्र शर्मा सहित ब्लॉक और तहसील स्तर के अधिकारी शामिल रहे।