Agra News: मंदिर दर्शन करने जा रहा युवक बाइक फिसलने से हुआ घायल

बाह: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौरंगा बीहड़ में हनुमानजी के मंदिर पर दर्शन करने जा रहे अशोक नगर निवासी युवक की बाइक फिसल गयी जिसके चलते वह घायल हो गया।मौके पर पहुँची पी आर वी ने युवक को बाह स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार अशोकनगर निवासी रॉबिन दुबे पुत्र सतेंद्र दुबे उम्र करीब 22 वर्ष शनिवार सुबह बाइक से चौरंगा बीहड़ में हनुमानजी के मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने जा रहा था।सड़क पर आयी मोड़ पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जो कि सड़क किनारे लगे कंटीले तारों को तोड़ते हुए खेत में जा घुसी और गिर पड़ी।बाइक के कंटीले तारों में टकराने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
युवक को घायल पड़ा देख राहगीरों ने डायल 112 पर सूचना दी।मौके पर पहुँची पी आर वी 64 ने घायल युवक को बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।