Agra News: विद्युत तार ठीक करते समय करंट लगने से युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव क्योंरी बीच का पुरा में घर की लाइट ठीक करते समय एक युवक को हाई टेंशन लाइन से करंट लग गया। जिससे युवक झुलस गया युवक की मौत हो गई।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी पुत्र रमेश उम्र करीब 25 वर्ष निवासी क्योरी बीच का पुरा थाना पिनाहट रविवार को विद्युत पोल से घर के लिए डाले गए विद्युत तार को बिजली खराब होने पर ठीक कर रहा था।
विद्युत तार को ठीक करते समय ऊपर से गुजरी 11 हजार की विद्युत हाई टेंशन लाइन से तार टकरा गया जिसमें भीषण करंट दौड़ गया और युवक को करंट लग गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों एवं परिजनों में हड़कंप मच गया। तत्काल किसी तरह तार को ऊपर से हटाया और विद्युत विभाग को सूचना देकर तत्काल सप्लाई को कटवाया गया। आनन-फानन में विद्युत करंट से झुलसे युवक को इलाज के लिए परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में लेकर पहुँचे जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई की। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। परिजनों द्वारा मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।