Agra News : अग्निवीर के विरोध में युवा काँग्रेस निकालेगी गाँव-गाँव जय जवान पदयात्रा

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव जी के नेतृत्व में दिनांक 25 मार्च दिन शनिवार से जय जवान पदयात्रा आगरा से बरेली तक शुरू कर रही है ।
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव जी प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पदयात्रा का उद्देश्य *अग्निवीर* जैसी युवा विरोधी नीतियों से आहत युवाओं से गाँव गाँव जाकर मिलना है तथा पीड़ित युवाओं को बताना है कि अगामी लोकसभा चुनाव 2024 में काँग्रेस सरकार बनेगी तो अग्निवीर योजना को समाप्त करने केे साथ साथ पेंशन योजना भी लागू करेंगे तथा उन्होंने कहा कि फौज हमारे देश की शान है, सैनिकों के सम्मान से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे।
वहीं प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित जी ने कहा कि आज युवा बेरोजगारी से परेशान है भाजपा सरकार द्वारा युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड किया, युवाओं पर उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है देश की जनता महंगाई से त्रस्त है, देश अडानी जैसे पूजिपतियों के हवाले किया जा रहा है। काँग्रेस पार्टी राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में किसान, युवा व गरीब-मजदूर की लड़ाई लड़ने का काम करेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश महासचिव विदित चौधरी, प्रदेश सचिव अमित सिंह दिवाकर, जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू, शहर अध्यक्ष देवेंद्र चिल्लू , जिला उपाध्यक्ष चौधरी बच्चू सिंह , वरिष्ठ कांग्रेसी इंजीनियर बसंत लाल, ओम हरि आनंद आनंद , प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी युवा काँग्रेस यतेंद्र मुकददम, गौरांगदेव चौहान, मथुरा प्रसाद कुशवाह, हिमांशु सिंह जिलाध्यक्ष युवा काँग्रेस हेमंत चाहर, शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा, अजय वाल्मीकि, आशुतोष प्रधान, दीपक दीक्षित, ताहिर हुसैन उपस्थित रहे