Agra News: युवक ने पुलिस पर थर्ड डिग्री दिए जाने के लगाए आरोप

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत पापरीनागर निवासी एक युवक ने पुलिस पर जबरन हवालात में बंद करने और थर्ड डिग्री देने के आरोप लगाए हैं।पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से शिकायत किए जाने की बात कही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित मोनू उर्फ मनोहरलाल के मुताबिक शनिवार दोपहर वह अपने साथी सौरभ के साथ फतेहाबाद जाने के लिए घर से निकल रहा था तभी पुलिस की गाड़ी आ गयी और उसमें से पांच छह पुलिस कर्मी उतरे और महावीर के बारे में पूछने लगे।
उसने जानकारी होने से इनकार कर दिया।मना किए जाने पर पुलिसकर्मी आग बबूला हो गए और उसे जबरन गाड़ी में डाल कर ले जाने लगे जिसका उसकी मां और मौसी ने विरोध किया तो उन्होंने उन को धक्का देकर अलग कर दिया हुआ उसे जबरन गाड़ी में डालकर थाना ले गए पीड़ित का आरोप है कि गांव की सीमा निकलते ही पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और थाने में ले जाकर पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई कि वह रात भर थाने में भूखा प्यासा रखा।
हालत बिगड़ने पर आनन फानन में शांति भंग में चालान कर दिया पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। वहीं थानाध्यक्ष मंसुखपुरा कैलाश सिंह ने बताया कि आरोपी के चाचा महावीर के खिलाफ वारंट था और उसे पकड़ने के लिए पुलिस गई थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वारंटी को परिवार के लोगों ने भगा दिया और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की है। युवक की पिटाई और चोट के आरोप निराधार हैं। पुलिस पर दबाव बनाने के लिए परिवार आरोप लगा रहा है।