संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह छत पर खड़े युवक पर बंदरो ने हमला कर दिया।बंदरो से बचने का प्रयास करते समय युवक छत से नीचे गिर पड़ा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला राजा का ताल बाल्मीक बस्ती निवासी राजू पुत्र वृंक्षी लाल उम्र करीब 35 वर्ष सुबह घर की छत पर खड़ा था तभी बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया।

बंदरो से बचने का प्रयास करते समय पैर फिसलने से युवक छत से नीचे आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया।
क्षेत्र में बंदरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।बंदरो के हमले का यह कोई नया मामला नहीं है।