Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: बिजली के करंट से बेहोश हुआ युवक

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कस्बा के जुलाहपुरी निवासी युवक अनिल पुत्र इंद्रपाल को घर पर पानी की मोटर का तार लगाते समय बिजली का करंट लग गया।
करंट लगते ही युवक अचेत हो गया जिससे परिजनों के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में परिजन युवक को सीएचसी बाह लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को होश आ गया। युवक के होश में आने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। युवक का इलाज जारी था।