संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
पिनाहट: थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव करकोली मे खेत पर गये युवक को विषैले सर्प ने डस लिया।जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार करकोली निवासी राहुल पुत्र रामधनी उम्र करीब 18 बर्ष रविवार सुबह करीब सात बजे अपने खेतो पर गया था जहां खेत की मेड पर किसी जहरीले सांप ने काट लिया।

युवक ने घर आकर स्वजन को बताया तो स्वजन उपचार के लिये बायगीर के पास धौलपुर ले गये।जहां रविवार शाम को हालत मे सुधार होने पर घर लाने लगे तो अचानक से तबियत बिगडने लगी।तभी स्वजन उपचार के लिये आगरा स्थित डाक्टर राकेश मौहनियां के अस्पताल लेकर आये।

जहां चिकित्सक द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।स्वजन शव को लेकर घर लौटे जहां रातभर बायगीरो द्वारा युवक के उपचार मे झांडफूंक चलती रही।किन्तु सुधार नही होने पर सोमबार सुबह युवक के शव का स्वजन द्वारा जलदाह कर अंतिम संस्कार कर दिया गया।