Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश

Agra News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की जलने से हुई मौत, हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

 

पिनाहट: थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव दलई पुरा में संदिग्ध परिस्थितियों एक महिला की जलकर मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जाँच शरू कर दी।

 

Agra News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की जलने से हुई मौत, हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

फाइल फोटो पूजा

पूजा देवी पत्नी राकेश उम्र करीब 25 वर्ष निवासी गांव बलाई थाना पिढौरा ने संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को सुबह अपने घर के कमरे में रखी बाइक से पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर उड़ेल कर आग लगा ली।आग से जलने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया और वे मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

Agra News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की जलने से हुई मौत, हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

फ़ाइल फोटो पूजा

पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। आपको बता दें ग्रामीणों के मुताबिक महिला पूजा उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के गांव मोहम्मदाबाद की रहने वाली थी। 2017 में उसकी शादी पिढौरा के गांव बलाई के राकेश सिंह से हुई थी उसने एक 3 वर्ष का बेटा करन को पीछे छोड़ा है। बताया गया है आए दिन घर में गृह क्लेश रहता था जिसके चलते महिला के आत्मघाती कदम उठाये जाने की आशंका है। वही महिला के शरीर पर गहरे मारपीट के चोटों के निशान भी मिले हैं जिससे महिला की हत्या से भी इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस ने मृतका महिला के परिजनों को सूचित किया है। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी। वही महिला के मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष पिढौरा का कहना है महिला की मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची थी मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स