Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: क्लीनिक पर इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही करने का लगाया आरोप

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कस्बा बाह में एक क्लीनिक पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई परिजनों ने क्लीनिक के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाह क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक ग्याप्रसाद शाक्य उम्र लगभग 70 वर्ष का हृदय गति रूक जाने के कारण बीते बुधवार को निधन हो गया था। उनका शव देखकर पत्नी शीला देवी की हालत बिगड गयी। परिजन इलाज के लिए बाह में निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले गये। दो दिन के इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार न होने पर चिकित्सक ने हाथ खडे कर दिये।

रविवार को परिजन महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह पर लेकर पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के बेटे चन्द्रगुप्त और दुष्यंत ने शीला देवी की मौत के लिए चिकित्सक को जिम्मेदार ठहराया है और डॉक्टर द्वारा इलाज में बरती गयी लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

सीएचसी केंद्र बाह के अधीक्षक डा0 जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि मृतक महिला का इलाज कस्बा के ही डॉ राधेश्याम गुप्ता के यहाँ दो दिन से परिजन करा रहे थे।रविवार को शाम महिला की मौत हो गयी।परिजनों द्वारा डॉक्टर के खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया है।मामले की जांचकर डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।परिजनों द्वारा महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स