Agra News: मिट्टी की ढाय में दबकर महिला की हुई मौत

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव चंडीगढ़ शाला में घूरा डालने गई महिला की अचानक से मिट्टी की ढाय गिरने से दबकर मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार कपूरी देवी पत्नी मोहनलाल उम्र करीब 55 वर्ष निवासी चंडीगढ़ साला थाना पिढौरा बुधवार की सुबह पशुओं का घूरा डालने के लिए गांव के ही पास जंगल किनारे कूड़े के ढेर पर गई थी l
मृतिका कपूरी देवी फ़ाइल फोटो
वह घूरा डालकर लौट रही थी तभी रास्ते में मिट्टी की ढाय महिला के ऊपर गिर पड़ी जिसमें महिला दब गई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए उन्होंने तत्काल ढाय की मिट्टी को हटाकर दबी महिला को बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट के लिए ले जा रहे थे जहां रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना का जानकारी लेकर मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।