Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News 20 अक्टूबर को आगरा के जे. पी. होटल में होगा। आवार्ड व फैशन का विशाल शो

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

20 अक्टूबर को आगरा के जे.पी. होटल में मिस्टर मिस सिरी भारत कम्पनी के बैनर तले ब्यूटी टैलेण्ट, आवार्ड सेरेमनी व फैशन शो का विशाल आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री काजल अग्रवाल मुख्य सेलेब्रिटी व श्री एस. पी. वघेल केन्द्रीय भारत सरकार, मुख्य अतिथि और मयंक श्रमती हेमलता दिवाकर कुशवाह विशिष्ट अतिथि रहेंगे।Agra News will be held on 20 October at J.P. Hotel, Agra. Huge award and fashion show

आयोजक संस्था के संस्थापक धरम तोमर ने बताया कि आगरा में यह आयोजन उनका सातवाँ सीजन होगा, उससे पूर्व उन्होंने छः सीजन, दिल्ली, चण्डीगढ़, देहरादून, जम्मू, नोयडा गाजियाबाद आदि प्रमुख शहरों में आयोजित किये गये थे।श्री तोमर ने बताया कि इस कार्यक्रम मिस एण्ड मिसेज के शो आयोजित किया जायेगें जोकि पेन इण्डिया से प्रतिभाग करेगीं।उन्होंने बताया कि हमारी संस्था भारत सरकार के महिला सशक्तिकरण के महत्वाकांक्षी उद्देश्य के तहत महिलाओं को एक बहुत बड़ा मंच प्रदान कर उन्हें प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान कर रही है ताकि वे अपना भविष्य संवार सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जो व्यक्ति अथवा संस्था/फर्म स्पोसंर करेगें वे विभिन्न माध्यमों से उनका प्रमोशन करेगें व उनके प्रतिनिधि तथा विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं को सेलिब्रिटी व अतिथियों के हाथों आवार्ड दिलाकर सम्मानित करेगें।Agra News will be held on 20 October at J.P. Hotel, Agra. Huge award and fashion show

प्रेस कॉन्फ्रेस में संस्था के संस्थापक धर्म तोमर एस.एस. चौधरी राजेश कुशवाह, कु. मोनिका मित्तल, श्याम सिंह, अमित वर्मा, गुड्डू, मनोज चौधरी राजू गुप्ता, शुभम मित्तल, रोहित,सिम्मी रस्तोगी,अश्वनी शर्मा सांई,मेजर सुनील व्यास आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स