Agra News: इमरजेंसी में पानी के लिए लगा वाटर कूलर बना शोपीस

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीमारदारों की सुविधा के लिए हजारों रुपए खर्च कर लगाया गया पानी का वाटर कूलर सफेद हाथी साबित हो रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लगवाने,दवा लेने,प्रसव पीड़ा वाले दर्जनों मरीज और तीमारदार प्रतिदिन आते हैं।
मरीजों और तीमारदारों की सुविधा के लिए लगाया गया ठंडे पानी का वाटर कूलर मरीजों और तीमारदारों के साथ छलावा कर रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिनआने वाले सैकड़ों मरीज और तीमारदार गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए बूंद बूंद को मोहताज हो रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गुरुवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा लेने के लिए आए सरनाम सिंह और विजय कुमार प्यास लगने पर पानी पीने के लिए वाटर कूलर के पास खड़े हुए थे लेकिन उसमें पानी नहीं था वहीं अन्य तीमारदार भी पानी के लिए इमरजेंसी में भटक रहे थे।
इस तपती दोपहरी में पानी पीने के लिए लगाया गया वाटर कूलर केवल शोपीस बनकर औपचारिकता पूरी कर रहा है जबकि तीमारदार और मरीज पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकने के लिए मजबूर हैं।