Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थियों के झाड़ू लगाने का वीडियो हुआ वायरल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: विकास खंड बाह के एक परिषदीय विद्यालय में नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं का विद्यालय में साफ सफाई करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे प्राथमिक विद्यालय के बच्चे कमरों में झाड़ू लगा रहे हैं। बच्चों के झाड़ू लगाते समय किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया।


जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह विकास खंड बाह के गौंसिली गावँ के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले कुछ छोटे छोटे बच्चे झाड़ू लगा रहे थे वहीं पास ही विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका बैठे हुए थे। बच्चों के झाड़ू लगाते हुए किसी ग्रामीण ने देख लिया उसने बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।सोमवार को शिक्षक दिवस के मौके पर जहाँ प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया जा रहा था वहीं कुछ शिक्षक शिक्षिका गुरुओं की साख पर बट्टा लगा रहे थे। वायरल वीडियो में विद्यालय में चारों ओर गंदगी और झाड़ियों के अंबार हैं।

Agra News: परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थियों के झाड़ू लगाने का वीडियो हुआ वायरलसूत्रों की माने तो विद्यालय के प्रतिदिन खुलने और तैनात शिक्षक और शिक्षिकाओ की प्रतिदिन उपस्थित पर भी सवालिया निशान लगा है। आए दिन स्कूलों में छात्र और छात्राओं के साफ सफाई करते वीडियो वायरल होते हैं मगर शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई न कर उनको बढ़ावा देते हैं। वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी करने के लिए जब खंड शिक्षा अधिकारी को फोन मिलाया गया तो उनका फोन नहीं लगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स