Agra News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मजदूरों को रौंदा, एक की हुई मौत

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: मजदूरी कर घर जा रहे बाइक सवार मजदूरों को रविवार रात छदामी मठ के पास अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
परिजनों के मुताबिक धीरज पुत्र दयाराम (20) और मृतक विक्रम पुत्र राजवीर (25) दोनों निवासी बड़ागाँव बेलदारी का काम करते हैं। रविवार रात 9 बजे दोनों मजदूरी करके छदामी मठ के आगे एक होटल पर खाना खाकर गावँ के लिए जा रहे थे तभी इटावा की ओर से आ रही एक कैंटर की चपेट में आ गए जिसमें विक्रम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कैंटर चालक गाड़ी लेकर भाग गया।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया जबकि धीरज को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।पुलिस अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटाने में लगी थी।