Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: अज्ञात जेबकतरे ने किसान के थैले को काटकर उड़ाई नकदी

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़

बाह: कस्बा बाह स्थित केनरा बैंक की शाखा में मंगलवार दोपहर रुपए निकालने आया किसान जेब कटी का शिकार हो गया। जेबकतरे ने थैले में रखे पचास हजार रुपये साफ कर दिए। किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बारह बजे पुरा सुंसार निवासी रामलाल पुत्र तिलक सिंह कस्बा स्थित केनरा बैंक की शाखा से धनराशि निकालने आया था जहां उसने शाखा से एक लाख रुपये निकाले। रुपए निकालने के बाद उसने बैंककर्मी द्वारा दी गयी पाँच पाँच सौ रुपये के नोटों की दो गड्डियां अपने थैले में रख ली और शाखा में ही अन्य काउंटर पर जाकर रुपए ट्रांसफर कराने लगा तभी अज्ञात जेब कतरे ने उसके थैले को ब्लेड से काट कर पाँच सौ रुपए के नोटों की एक गड्डी पार कर दी। गड्डी लेकर जेबकट चंपत हो गया। रुपए ट्रांसफर करने के बाद जब किसान ने अपने थैले को देखा तो थैला कटा हुआ था और उसमें रखी 500 के नोटों की एक गड्डी गायब थी।रुपये कटने पर किसान के होश उड़ गए उसने शाखा प्रबंधक को घटना के बारे में बताया इस पर शाखा प्रबंधक ने बैंक में लगे कैमरों के फुटेज चेक कराए जिसमें एक संदिग्ध युवक थैले को काट कर नकदी निकालते हुए दिखाई दिया।

 

Agra News: अज्ञात जेबकतरे ने किसान के थैले को काटकर उड़ाई नकदी

पीड़ित किसान ने थाना अज्ञात जेबकतरे के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स