Agra News : अनियंत्रित वैन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, पिता पुत्री सहित तीन हुए घायल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला अशोक नगर निवासी राजवीर पुत्र भजनलाल निवासी मोहल्ला अशोकनगर कस्बा बाह शनिवार की शाम को अपनी पुत्री सपना व साढ़ू भाई मूलचंद पुत्र भीकम सिंह के साथ बाइक द्वारा कस्बा से जरार गांव जा रहे थे। तभी आगरा बाह मुख्य मार्ग पर ब्लॉक परिसर के सामने एक अनियंत्रित मारुति वैन गाड़ी ने अपनी चपेट में लेकर बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बाइक पर सवार राजवीर एवं पुत्री सपना, और मूलचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। एक्सीडेंट कर भाग रही वैन गाड़ी को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
वहीं गंभीर घायल राजवीर को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया जहां उसका इलाज जारी बताया गया है। वहीं पुलिस ने मारुति वैन गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।