Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: अनियंत्रित सेंट्रो कार ने ग्रामीण को रौंदा

संवाददाता सुशील चन्द्रा
पिनाहट: थाना बसई अरेला क्षेत्र के मानिकपुरा गावँ में पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे पशुओं को चारा डालने जा रहे व्यक्ति को एक कार ने अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। घायल व्यक्ति की इलाज को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने बाह आगरा स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।

जाम खुलवाने को आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव मानिकपुरा निवासी श्री भगवान उर्फ पप्पू पुत्र हरिवक्स उम्र करीब 45 वर्ष मंगलवार की रात करीब 9 बजे गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने आगरा बाह स्टेट हाइवे पर पशुओं को चारा डालने गया था। तभी ट्रक को बचाते समय सैंट्रौ कार DL3C AL1738 अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। जिससे श्री भगवान गंभीर रूप से घायल हो गया चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए। भाग रही सैंट्रौ कार और चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल परिजनों की मदद से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए आगरा भिजवाया जहां इलाज को ले जाते समय रास्ते में ही श्री भगवान की मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने एकत्रित होकर गांव के पास बाह आगरा स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। करीब 1 घंटे तक सड़क मार्ग पर जाम लगा रहा इस दौरान हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गयी।

 

जाम की सूचना पर उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जिस पर परिजन और ग्रामीण कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़ गए। उपजिलाधिकारी द्वारा परिजनों को कार एवं चालक के खिलाफ कार्रवाई करने और सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया जिस पर परिजन एवं ग्रामीण शांत हुए और जाम को खोला। वहीं पुलिस ने कार एवं चालक को कब्जे में लेकर मृतक के शव का पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स