Agra News: चैकिंग के दौरान पकड़े दो संदिग्ध युवक

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत जरार के मंडी समिति के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को धर दबोचा।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह चौकी इंचार्ज जरार दीपक कुमार पुलिस कर्मियों के साथ जरार के मंडी समिति के पास चैकिंग कर रहे थे।तभी पुलिस को बिना नम्बर की बाइक के साथ दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए।पुलिसकर्मियों के कारण पूछने पर युवक मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे।
पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया।चैकिंग करने पर एक युवक के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ तथा दूसरे से एक चाकू बरामद हुआ।पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम कृष्णा उर्फ किशन पुत्र समोद व अजय यादव पुत्र वीरेंद्र दोनों निवासी मंगदपुर थाना बाह जनपद आगरा बताया है।पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने कार्यवाही कर जेल भेज दिया।