संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरोली मे एक विवाहिता को उसके पति को शराब पीने से रोकना भारी पड़ गया।पति सहित सास व देवर ने घर से जबरन बाहर निकाला और बाहर न निकलने पर सभी ने महिला के साथ मारपीट की।प्राप्त जानकारी के अनुसार भदरोली निवासी महिला जयमाला पत्नी निरंजन ने बताया कि उसका पति हर रोज शराब पीकर घर मे हंगामा और गाली गलौज करता है जिसका वह विरोध करती थी।

बुधवार सुबह करीब 6 बजे पति निरंजन सिह शराब पीने के लिये घर से जाने लगा तो उसने विरोध किया इसी बात पर पति निरंजन सिह व सास कमलादेवी, देवर गवंडर मिलकर उसको घर से बाहर भगाने लगे।जिसका उसने विरोध किया तो।इन सभी ने मिलकर लाठी डण्डो व लोहे की सरिया से उसे जान से मारने की नीयत से मारपीट शरू कर दी।
किसी तरह महिला ने खुद को बचाया और थाने पहुची।जहाँ उसने पुलिस को सारा वाकया बताया। वही मारपीट से महिला के सिर व हाथ मे गंभीर चोट आयी।जिसे पुलिस ने उपचार के लिये भेज दिया।वही महिला ने थाने मे पति,सास व देवर सभी के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।