Agra News: आग लगने से तीन बीघा गेहूूं की फसल हुई खाक

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: सोमवार की दोपहर चित्रहाट के इमलीपुरा गांव में अज्ञात कारणों से किसान की गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई।आग लगने से किसानों में हड़कंप मच गया।जब तक आग बुझाई जाती तब तक तीन बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान श्रीकृष्ण के गेहूं के खेत में खड़ी पकी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। खेत से आग की लपटे उठते देख हड़कंप मच गया। अगल बगल के किसान पानी की बाल्टियां लेकर खेत की ओर दौड पडे। ग्रामीणों ने धूल मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग की सूचना पुलिस और कंट्रोल रूम को दी गयी।पुलिस और दमकल के साथ पहुँचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक किसान की तीन बीघा गेंहू की फसल जल चुकी थी। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी बाह रतन सिंह वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित किसान ने प्रशासन से नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलाने की मांग की है।