Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: दुकान में नकब लगाकर चोरों ने तांबा और पीतल का सामान किया चोरी

संवाददाता सुशील चंद्रा
कस्बा बाह में पशु अस्पताल के सामने स्थित मैकेनिक की दुकान से चोरों ने देर रात दीवार में नकब लगाकर तांबा और पीतल का सामान चोरी कर लिया।चोरी की वारदात का पता सुबह चला जब दुकानदार सुबह 6 बजे दुकान खोलने आया।दुकानदार ने दुकान को खोला तो उसके होश उड़ गए अंदर की दीवार फूटी हुई थी और दुकान में सामान बिखरा पड़ा था जबकि तांबा और पीतल का सामान गायब था।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविन्द्र पुत्र भगवान दास निवासी खटीक टूला की कस्बा में पशु अस्पताल के सामने दुकान है।रोज की भाँति सुबह 6 बजे रविन्द्र अपनी दुकान खोलने पहुँचा तो उसकी दुकान में अंदर वाली दीवार में नकब लगा हुआ था और दुकान से सामान गायब था।दुकान में हुई चोरी की सूचना दुकानदार रविन्द्र ने थाना बाह में दी।पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है।