Agra News: बारिश की सीलन से भरभराकर गिरा मकान ग्रामीणों ने मकान में दबे लोगों को निकाला सुरक्षित बाहर

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों हुई लगातार बारिश के बाद घरों में सीलन आ गई जिसके चलते गुरुवार को एक मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा।घर में मौजूद महिलाएं, बच्चे मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए।ग्रामीणों ने सभी लोगों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूपेंद्र पुत्र बहादुर सिंह निवासी थाना पिढौरा के गांव रीठई ने बताया कि बारिश की सीलन से अचानक रात्रि में सोते समय मकान गिर गया। मकान गिरते ही घर में चीख-पुकार मच गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।जिन्होंने मकान में दबे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घर में रखा गृहस्थी का सामान कूलर, पंखा, फ्रिज, बर्तन, आदि सामान मकान के मलबे में दब कर नष्ट हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस सूचना देने के बावजूद भी मौके पर नहीं पहुंची। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई है। ग्रामीणों की सूचना पर जिला पंचायत सदस्य राम अवतार वर्मा ने मौके पर पहुंच कर परिवार के लोगों का हालचाल जाना और सरकार से पीड़ित को यथासंभव आर्थिक सहायता दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित को अवगत कराया।