संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चित्तरपुरा की सडक और पुलिया के निर्माण के लिए 1करोड़ 60 लाख रुपये मंजूर हो गए हैं।जिसमें निर्माण के लिए 80 लाख की पहली किस्त मिल रही है।
आपको बता दें बाह ब्लॉक क्षेत्र के कैंजरा बाह मार्ग से जुडने वाले चित्तरपुरा गांव के लोगों को दलदल और उबड खाबड रास्ते से होकर गुजरना पडता था। करीब ढाई किमी लंबे मार्ग के दिन बहुरेंगे।
क्षेत्रीय विधायक पक्षालिका सिंह ने गांव के लोगों का दर्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ साझा किया था।
जिस पर उन्होंने चित्तरपुरा की चंबल नहर की पुलिया और पक्के मार्ग के निर्माण के लिए 160.71 लाख रुपये का बजट आवंटित किया था।अब मार्ग के लिए 80.35 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए है। जिससे बहुत जल्द सडक और पुलिया का निर्माण शरू हो सकेगा। विधायक ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।