Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News गुरुद्वारा दशमेश दरबार में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का 317वां गुरता गद्दी दिवस भव्य कीर्तन समागम के साथ मनाया जाएगा

देश-विदेश से प्रसिद्ध रागी जत्थों की संगत में आगरा में गूंजेगी गुरबाणी, अटूट लंगर व लाइव प्रसारण की व्यवस्था

गुरुद्वारा परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्रधान हरपाल सिंह एवं समस्त प्रबंधक कमेटी ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन दिनांक 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को सायं 6:00 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक, गुरुद्वारा साहिब, कोठी नंबर 23, माल रोड, आगरा पर संपन्न होगा,
इस पावन अवसर पर पंथ के प्रसिद्ध रागी भाई साहिब भाई तजिंदर सिंह जी (खन्ने वाले), भाई साहिब भाई गुरप्रीत सिंह जी (दरबार साहिब एवं शहीदां साहिब वाले), वीर महेंद्र पाल सिंह जी, हजूरी रागी भाई हरजिंदर सिंह जी तथा बीबी कश्लीन कौर जी द्वारा गुरु महाराज जी की पावन हजूरी में आलौकिक कीर्तन दरबार एवं गुरबाणी अमृत रस का संगम प्रस्तुत किया जाएगा,

देश-विदेश से प्रसिद्ध रागी जत्थों की संगत में आगरा में गूंजेगी गुरबाणी, अटूट लंगर व लाइव प्रसारण की व्यवस्था

समागम का शुभारंभ सायं 6:00 बजे सोदर रहरास साहिब पाठ से किया जाएगा, देश-विदेश से पधारे पंथ प्रसिद्ध कथावाचक एवं रागी जत्थे गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगत को आध्यात्मिक आनंद एवं गुरु कृपा का अमृत रस प्रदान करेंगे,

प्रधान हरपाल सिंह ने बताया कि गुरु रूप संगत के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं, गुरु का अटूट लंगर वरतेगा, उन्होंने समस्त संगत से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर गुरु चरणों का आशीर्वाद प्राप्त करें,

इस धार्मिक आयोजन का सीधा प्रसारण GSPS गुरबाणी चैनल से किया जाएगा,
गुरमत समागम संत बाबा प्रीतम सिंह जी की पावन छत्रछाया में, समूह साथ संगत एवं प्रबंधक कमेटी, गुरुद्वारा दशमेश दरबार, शहीद नगर, विभव नगर, आगरा द्वारा अत्यंत श्रद्धा और भावना के साथ मनाया जा रहा है, समस्त संगत से हाथ जोड़कर निवेदन है कि परिवार सहित पहुंचकर गुरु घर की खुशियाँ एवं आशीर्वाद प्राप्त करें,

प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित रहे,
प्रधान हरपाल सिंह, राजू सलूजा, श्याम भोजवानी, मलकीत सिंह, गुरिंदर सिंह ओबेरॉय, इंद्रजीत सिंह वाधवा, सुरेंद्र सिंह लवली, देवेंद्र सिंह जुल्का, सुरेंद्र सिंह लाडी,हरजिंदर कौर, अमरजीत सिंह भसीन,परमजीत सिंह, कृपाल सिंह, सनी सिंह हरविंदर कौर, गुलजीत कौर, हरजिंदर कौर सहित अनेक समस्त पदाधिकारी

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स