Agra News: अरसे बाद शरू हुआ तहसील दिवस

बाह: लॉक डाउन के बाद फिर से शरू हुए तहसील दिवस में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जहां संबंधित अधिकारियों से अपने शिकायत पत्र देकर निस्तारण करने की मांग की।कस्बा के तहसील सभागार में आयोजित हुए तहसील दिवस में कुल 37 शिकायतें आई जिनमें एक का ही मौके पर निस्तारण हो सका बाकी शिकायतें संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश एस डी एम ने दिए।
तहसील दिवस में आई शिकायतों में प्रमुख रूप से बिजली, पानी, अवैध अतिक्रमण, राशन घटतौली को लेकर आई। शिकायत करने आए फरियादियों की शिकायतें एस डी एम और तहसीलदार बाह ने सुनी।तहसील दिवस में ब्लॉक, बिजली विभाग,पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील दिवस में ससुर और उसकी प्रेमिका की शिकायत लेकर आई महिला:
तहसील दिवस में एक महिला अपने ससुर और उसकी प्रेमिका की शिकायत लेकर पहुंची जहां उसने अपना प्रार्थना पत्र अधिकारियों को देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई। अधिकारियों ने उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार महिला मनीषा देवी पत्नी बिशन सिंह निवासी नौगवा अपने पति के साथ गांव में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा कर रही है। उसका आरोप है कि उसका ससुर एक विधवा के प्रेम जाल में फंसा हुआ है।
वह आये दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है।उसने उन्हें घर से बेदखल कर दिया है और अब खेती भी दूसरे को बेच देने की धमकी दे रहा है।जबकि उसमें उसका भी हिस्सा है।पीड़ित महिला ने पहले भी पुलिस से शिकायत की थी लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिस पर वह तहसील दिवस में शिकायत कराने आयी।