Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : स्वेता आनंद बनी शहर की शान, परिवार व शहर का नाम किया रोशन बेबी रानी मौर्य

संवादाता प्रताप सिंह आजाद

जाटव समाज उत्थान समिति द्वारा बाबू जगजीवन राम पुस्तकालय में आयोजित समारोह में *महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार* *मंत्री बेबी रानी मौर्य* ने कु.स्वेता आनंद को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे आगरा शहर की बेटियां केवल शिक्षा, स्वास्थ्य, डॉक्टर, पी.सी.एस. और आई.ए.एस. तक सीमित ना होकर देश की सीमा पर पहुंचकर देश की रक्षा के लिए आगे आ रही हैं।

स्वेता आनंद शहर की शान है। *वरिष्ठ समाजसेवी*करतार सिंह भारतीय* ने कहा कि स्वेता आनंद अभी और भी तरक्की करेंगी तथा समाज की बेटियां इन से प्रेरणा लेकर और भी तरक्की करेंगी। *पूर्व मंत्री गंगाप्रसाद पुष्कर* ने कहा कि आई.ए.एस. पी.सी.एस. अधिकारियों को रिटायर होने पर कोई याद नहीं करता लेकिन सीमा पुलिस को जीवन भर समाज में इज्जत मिलती है और यदि वह शहीद भी होते हैं तो उनका नाम अमर हो जाता है।

Agra News : स्वेता आनंद बनी शहर की शान, परिवार व शहर का नाम किया रोशन बेबी रानी मौर्य

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

समारोह से पूर्व स्वेता ने बाबू जगजीवन राम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान भी किया। समारोह में सर्व श्री गंगाप्रसाद पुष्कर, करतार सिंह भारतीय, चौ. रामगोपाल, देवकीनंदन सोन, बंगाली बाबू सोनी, बच्चू सिंह कैथ, बाबू बच्चू सिंह, विनोद आनन्द, रूप सिंह सोनी, मनोज पिपल, पार्षद पुष्पा मौर्य, रतन सिंह गौतम,इं. मानिक चंद, भोलू सिंह, वीरेंद्र कुमार एड., दिनेश भारत, चेतन मंगल, राजेंद्र भारती, सूरजभान भाटिया, सुरेश पिपल, महेन्द्र सिंह,आदि समाज के बुद्धिजीवी लोग सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स