Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News- शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन सुंदरकांड का आयोजन

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा : आवास विकास महोत्सव के तीसरे नवरात्रें और शनिवार का दिन सुंदरकांड का आयोजन किया गया। आवास विकास के सभी लोगो ने चाहे वो महिला हो या पुरुष हो सभी ने सुंदरकांड का पाठ कर बालाजी से अपने दिल की मनोकामना मागी। कॉलोनी बासियो का कहना है नो दिन अलग अलग कार्यक्रम भी होते रहेंगे।
सुंदरकांड में मुख्य रूप से आयोजक लंकेश दीपक सारस्वत, पूजा व्यवस्थापक निक्की भगत, व्यवस्थापक गब्बर राजपूत , स्वागत अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, टोनी वर्मा आदि लोग रहे।
महिलाओं ने भी मचा दी धूम जिसमें महिलाएं कमलेश सारस्वत , अंबिका सारस्वत, रेनू वर्मा, पूनम राठौर, सोनाली गर्ग राधा अग्रवाल आदि उपस्थित रही।