Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: तीन पशुओं की अचानक हुई मौत

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: गोंसली गावँ में संदिग्ध बीमारी के चलते किसानों के तीन पशुओं की अचानक मौत हो गई जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम ने पशुओं का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी है।


विदित हो कि चंबल में आई भीषण बाढ़ के बाद अब तटवर्ती गांव के इलाकों में संक्रमण के चलते धीरे धीरे बीमारियां फैलने लगी है। जो आम जनमानस को ही नहीं बल्कि पशुओं को भी अपनी चपेट में लेकर बीमार कर रही है। ऐसा ही मामला बाह के गांव गौसली में प्रकाश में आया है। जहां गांव के किसान ध्रुव सिंह के दो पशु एक दुधारू भैंस व एक पड़िया एवं किसान राम सिंह की एक दुधारू भैंस की संदिग्ध बीमारी के चलते अचानक मौत हो गई। तीनों पशुओं की आधे घंटे के अंदर एक के बाद एक गिरकर मौत होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम ने जानकारी ली और मृत हुए तीनों पशुओं का पशु चिकित्सक की द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों द्वारा गड्ढा खोदकर पशुओं को दफना दिया गया। वही अचानक हुई पशुओं की मौत के बाद ग्रामीणों में अपने अपने पशुओं को लेकर चिंता बढ़ गई है। डिप्टी पशु चिकित्सक लोकेंद्र अग्रवाल के मुताबिक मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया गया है। रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी गई है। पशुओं को बीमारी फैलने की ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Agra News: तीन पशुओं की अचानक हुई मौतपशुपालन विभाग की टीम पूरी तरह से सतर्क है। जांच की जा रही है आखिर किस कारण पशुओं की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button