Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: जैतपुर के छात्र ने क्लेट की परीक्षा में उच्च रैंक पाकर किया क्षेत्र का नाम रोशन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
जैतपुर: प्रतिभाओ की खान कही जाने वाली बाह तहसील के दो युवाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है।
कस्बा निवासी ठाकुर भरत सिंह पूर्व प्रधान जैतपुर कलां के दोनों पौत्रों ने शिक्षा के प्रति अग्रसर होते हुए शिक्षा के क्षेत्र में गौरव हासिल किया है। इनमें से एक पीयूष ने जो कि राजीव सिंह एडवोकेट के पुत्र हैं ने क्लेट मे 898 आल इंडिया रैंक प्राप्त की जबकि दूसरे पौत्र कृष पुत्र योगेश ने सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में नब्बे प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है।
पीयूष बाएं व कृष दाएं
ADRM लखनऊ अश्विनी श्रीवास्तव, वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा, जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा,एडवोकेट संजीव सिंह, पंकेश भदौरिया,अरुण जैन, देवेंद्र शर्मा, जितेंद्र बरुआ आदि ने बधाई दी है।