Agra News: सिकरवार समाज समिति ने किया शिक्षा केंद्र का उद्घाटन

बाह: बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाघ का पुरा जरार में सिकरवार समाज कल्याण समिति द्वारा शिक्षा समिति केंद्र का उद्घाटन किया गया। केंद्र के द्वारा स्थानीय गांव के बच्चों एवं समाज के लोगों को बेहतर निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
आपको बता दें बाह ब्लॉक क्षेत्र के गांव बाघ का पुरा जरार में शनिवार को सिकरवार समाज कल्याण समिति धर्मशाला बटेश्वर द्वारा सिकरवार शिक्षा समिति केंद्र का उद्घाटन किया गया। शिक्षा केंद्र का उद्घाटन शेखर सिकरवार समाज के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह करवरिया के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा समिति केंद्र पर सिकरवार समाज के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ाने के लिए बच्चों के माता-पिता से बात कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाएग।
शिक्षा केंद्रों पर बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के साथ किताबों को भी निशुल्क दिया जाएगा ताकि गरीब बच्चे पढ़ सकें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। इस दौरान शिक्षा समिति के अध्यक्ष, विशाल सोलंकी, श्रीकांत सिसोदिया, राम नरेश सोलंकी, हीरा सिंह, जितेंद्र, महेंद्र, विक्रम, महेंद्र प्रताप, संजय गहलोत, अनिल, दिनेश, ओम प्रकाश, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।