बाह: कस्बा बाह में स्थित भदावर बाह डिपो के बस स्टैंड परिसर में लगे वाटर कूलर में पिछले तीन दिनों से करंट दौड़ रहा है जिससे पानी पीने के दौरान कई यात्रियों को करंट के झटके लग चुके हैं।

यात्रियों ने डिपो के अधिकारियों को भी वाटर कूलर में आ रहे करंट के बारे में बताया लेकिन वाटर कूलर में दौड़ रहे करंट की समस्या का समाधान नहीं हो सका है।रविवार शाम को कस्बा निवासी अंकित दीक्षित ने बस स्टैंड परिसर में लगे वाटर कूलर पर पानी पीने के लिए जैसे ही नल को छुआ तो उन्हें करंट का झटका लगा उन्होंने तत्काल बस स्टैंड पर अधिकारियों को बताया तो उन्होंने इसे जल्द सही कराए जाने की बात कही थी

लेकिन सोमवार दोपहर जब वह फिर से बस स्टैंड पर पहुंचे और जैसे ही उन्होंने नल को हाथ लगाया तो फिर से उन्हें करंट लग गया जिस पर उन्होंने बस स्टैंड पर स्टेशन मास्टर से कहा तो स्टेशन मास्टर ने उन्हें हड़काते हुए भगा दिया। बारिश के मौसम में वाटर कूलर में दौड़ रहा करंट किसी बड़े हादसे का सबब बन सकता है।वाटर कूलर में तीन दिन से दौड़ रहा करंट से किसी बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।वहीं इस सम्बंध में पूछने पर स्टेशन प्रभारी उदय वीर सिंह ने बताया कि वाटर कूलर में करंट की किसी यात्री द्वारा शिकायत नहीं की गई थी।अब सूचना मिली है।जल्द ही वाटर कूलर के करंट को सही करा दिया जाएगा।