संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आज चाणक्यपुरी मारुति एस्टेट स्थित बाबा मोबाइल शोपी पर रियलमी का नया फोन रियलमी 12 प्रो लॉन्च किया गया

इस मौके पर प्रीबुक ग्राहकों को माला एवं पटका पहना कर लड्डू खिला कर स्वागत किया गया एवं फोन की खरीद पर 4000 रुपए की राशि के इयरबड्स गिफ्ट मैं दिए गए ।इस मौके पर बाबा मोबाइल शॉप के स्वामी अनिल वर्जनी विक्की बाबा मयंक टी लवानी जीतू कुमार तनिष्क काजल शर्मा प्रदीप सोनी रियल मि कंपनी के एबीएम रविंदर कुमार बीएम संजय पाठक एएसएम विशाल राघव टीएसएम मानव शर्मा
आदि लोग पूर्ण रूप से उपस्थित रहे।